Friday, August 22, 2025
Google search engine
HomeKanpurग्रामीण क्षेत्र के बच्चो के विकास के लिए समूहनम गुरुकुल

ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो के विकास के लिए समूहनम गुरुकुल

कानपुर , शहर के गोविन्द नगर निवासी अंकित शुक्ला ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो के विकास के लिए शुरू किया “समूहनम गुरुकुल” |अंकित हुई से हमारी बातचीत में उन्होंने बताया की अंकित पहले एक बहुत ही प्रतिष्ठित पेट्रोलियम कंपनी में बतौर एरिया मैनेजर के पद पर थे परन्तु नौकरी के दौरान उन्हें हमेशा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो के उज्वल भविष्य के लिए और उनके करियर मार्गदर्शन के लिए कुछ करना चाहते थे फलतः उन्होंने नौकरी छोड़ “समूहनम गुरुकुल” की स्थापना की। समोहनाम गुरुकुल भारत और विश्व के सभी छात्रों और शिक्षार्थियों के लिए एक पहल है। उन्होंने बताया ग्रामीण भारत पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित करते हुए, समोहनाम गुरुकुल सभी ग्रामीण भारत के छात्रों और शिक्षार्थियों को एक मंच प्रदान करता है, ताकि वे बेहतर जीवन के लिए आवश्यक सही कौशल और सबक सीख सकें। हम सही कॉलेजों / विश्वविद्यालयों, सही पाठ्यक्रम, सही कैरियर पथ के बारे में छात्रों को शिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं, इस प्रकार प्राचीन भारत और आधुनिक भारत के बीच बड़े अंतर को पाटते हैं।

हमारी विज़न दुनिया के प्रत्येक शिक्षार्थी को एकीकृत और सक्षम बनाना है। भारत और India के बीच सेतु बनाने की एक पहल है (एक दूसरे से सीखें, आओ मिलकर सीखें ”)

Ankit Shukla

इस पहल के अंतर्गत कई अलग अलग कोर्स ऑफर किये जा रहे है जैसे -छात्रों का समग्र विकास,टेक्नोलॉजी , कंप्यूटर , कम्युनिकेशन स्किल डेवलपमेंट आदि।ज्यादा जानकारी के लिए आप कंपनी की वेबसाइट पे जाकर ले सकते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments